
कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा प्राप्त निर्देशो के अनुपालन में एंव श्री विशेष शर्मा, जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्धनगर के दिशा.निर्देशन में गौतमबुद्धनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया। राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से मोटर दुर्घटना अधिनियम के निस्तारित 20 वादों में रुपये 15539323 धनराशि पीड़ित पक्ष को प्राप्त कराई गई तथा सिविल प्रकृति के 24 वाद निस्तारित हुए जिसमें रुपये 871243 के उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी हुए तथा लघु शमनीय प्रकृति के निस्तारित 1429 वादो में 116420 धनराशि अर्थदण्ड वसूल की गई। इसके साथ ही परिवार न्यायलय द्वारा 04 वैवाहिक वादों का निस्तारण किया गया। जिला अधिकारी गौतमबुद्धनगर कार्यालय द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार तहसील न्यायालयो द्वारा 526 मामलों का निस्तारण हुआ तथा प्रि.लिटीगेशन स्तर पर बैंक, बी.एस.एन.एल. व एन0पी0सी0एल0 द्वारा 60 मामलों का निस्तारण किया गया। वहीं श्रम न्यायालय द्वारा 34 वादों में रुपये 819736 श्रमिकों को दिलाए गए। इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत के अन्तर्गत कुल 2799 मामलों का निस्तारण किया गया।