राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद न्यायाधीश विशेष शर्मा द्वारा वादकारियों को 19,35,000 की प्रतिकर धनराशि दिलवाई गई और जिससे वादकारियों के चेहरे खिल उठे
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/
ग्रेटर नोएडा
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरणं के अनुपालन में एंव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद न्यायाधीश विशेष शर्मा द्वारा वादकारियों को 19,35,000 की प्रतिकर धनराशि दिलवाई गई और जिससे वादकारियों के चेहरे खिल उठे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व सिविल जज सीनियर डिविजन मिनाक्षी सिन्हा ने बताया कि इसके साथ ही 10 इजराय वाद तथा 02 अन्य वादो का निस्तारण किया गया तथा प्रथम अपर जिला जज द्वार 03 वादों व पष्टम अपर जिला द्वारा 864 तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 1275 वादों का निस्तारण किया गया। वहीं प्रथम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 905 वादो का निस्तारण किया। साथ ही दीवानी न्यायालय द्वारा कुल 5451 वादो का निस्तारण किया गया। तहसील न्यायालयो द्वारा 998 मामलों का निस्तारण किया गया तथा प्रि.लिटीगेषन स्तर पर बैंको द्वारा 225 बी0एस0एन0एल0 द्वारा 89 व एन0पी0सी0एल0 द्वारा 22 मामलों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार से राष्ट्रीय लोक अदालत के अंतर्गत कुल 6786 मामलों का निस्तारण किया गया। इसके अतिरिक्त परिवार न्यायालय द्वारा 03 दम्पत्ति युगल का सुलह के माध्यम से पुर्नमिलन एवं माता.पुत्र के मध्य पारिवारिक वादों को सुलह एवं समझौता से निस्तारण किया गया। इसके अतिरिक्त जनहित एवं हरलाल लॉ कॉलेज के विधि स्नातक छात्र छात्राओं को जिला एवं सत्र न्यायालय में आयोजित लोक अदालत की कार्यवाही व प्रक्रियाओ का अवलोकन कराया गया। इस मौके पर जनपद न्यायाधीश विशेष शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व सिविल जज सीनियर डिविजन श्रीमती मिनाक्षी सिन्हा, संबंधित न्यायिक अधिकारीगण और वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश चंद्र गुप्ता, शिखर ठकराल मीडिएटर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लोक अदालत एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रक्रिया व उपयोगिता एवं महत्व से अवगत कराया गया।