कानून रिव्यू/ गौतमबुद्वनगर
दिनंाक 11.12.2021 को आयोजित होने वाली आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु वर्चुअल माध्यम से माननीय न्यायमूर्ति प्रतिनकर दिवाकर, अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा बैठक न्यायालय परिसर के कान्फेंसिंग हाॅल में किया गया। बैठक में उपस्थित अधिकारीगण को राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने व अधिक से अधिक वादों को चिन्हित करने हेतु माननीय न्यायमूर्ति प्रतिनकर दिवाकर, अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उक्त बैठक में जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार सप्तम के साथ अशोक कुमार-पंचम पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना अधिनियम अधिकरण, जितेन्द्र कुमार सेरोन, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, वेदप्रकाश वर्मा, अपर जिला जज, प्रथम, पुष्पेन्द्र कुमार, अपर जिला जज तृतीय, श्रीमती शैला, अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, राजीव कुमार वत्स, अपर जिला जज/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, सुशील कुमार पंचम, सिविल जज सी0डि0, जयहिंद कुमार सिंह, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व श्रीमती कोमल पंवार, डिप्टी कलेक्टर/नोडल अधिकारी राजस्व विभाग उपस्थित रहे।