![](https://www.kanoonreview.com/wp-content/uploads/2021/11/108f9b78-73bb-4557-b2ec-734e5427611e-1024x768.jpg)
![](https://www.kanoonreview.com/wp-content/uploads/2021/11/cd621290-d8e7-49fe-86c1-f66596d245d2-1024x768.jpg)
कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारीगण की बैठक का आयोजन न्यायालय परिसर के सभाकक्ष में जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण व उक्त न्यायालयों में कार्यरत कर्मचारीगण को अधिक से अधिक वादों को चिन्हित करने तथा चिन्हित किये गये वादों में नोटिस व समन की तामीला सुनिश्चित करने हेतु अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/मा0 जनपद न्यायाधीश द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उक्त बैठक में माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अशोक कुमार सप्तम के साथ वेदप्रकाश वर्मा अपर जिला जज, प्रथम, दिनेश सिंह अपर जिला जज द्वितीय, पुष्पेन्द्र सिंह, अपर जिला जज, पंचम, राजीव कुमार वत्स, अपर जिला जज/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, जयहिंद कुमार सिंह, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्वनगर के साथ न्यायालयों में कार्यरत कार्यरत कर्मचारीगण खालिद खांन, नागेन्द्र मलिक, अमित कुमार, अनुराग सिंह, मिथलेश कुमार व अधिक संख्या में स्टाफ उपस्थित हुये। इसके साथ साथ राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटीगेशन स्तर पर बी0एस0एन0एल0 विभाग को अधिक से अधिक मामलों को चिन्हित कर नोटिस आदि तामीला कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में श्री जयहिंद कुमार सिंह सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहित बी0एस0एन0एल0 विभाग श्रीमती सोनल कुशवाहा, अंकित कुमार उपस्थित रहे।