कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन मुख्यालय एंव तहसील न्यायालयों में उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में तथा माननीय जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्धनगर की अध्यक्षता में किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटरयान दुर्घटना प्रतिकर वाद, दीवानी वाद, लघु शमनीय वाद, पारिवारिक वाद, धारा 138 एन0आई0एक्ट0के वाद, भू.राजस्व आदि वादों तथा प्री.लिटीगेशन स्तर पर बीमा एंव बैंक ऋण आदि संबंधित वादों का निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में विशेष शर्मा जिला जज गौतमबुद्वनगर द्वारा 14 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें प्रतिकर के रूप में अंकन 1,36,29000 रूपये पीडित पक्ष को प्राप्त कराए गए। विनोद सिंह रावत प्रथम अपर जिला जज द्वारा निस्तारित 05 वादों में प्रतिकर के रूप में अंकन 9,75,000.रुपये पीडित पक्ष को प्राप्त कराए गए तथा अंकन 2000.रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया। इन्दर प्रीत िंसह जोश विशेष न्यायाधीश व अपर जिला जज द्वितीय द्वारा निस्तारित 22 वादों में प्रतिकर के रूप में अंकन 30,50,000 रुपये पीडित पक्ष को प्राप्त कराए गए तथा 500 .रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया। वेद प्रकाश वर्मा अपर जिला जज तृतीय द्वारा 05 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें प्रतिकर के रूप में अंकन 12,17,783 .रुपये पीडित पक्ष को प्राप्त कराए गए। नलिनकान्त त्यागी अपर जिला जज पंचम द्वारा निस्तारित 05 वादों में प्रतिकर के रूप में अंकन 20,00,000 रुपये पीडित पक्ष को प्राप्त कराए गए। अशोक कुमार सिंह प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय द्वारा 31 वादों का निस्तारण किया गया। पवन प्रताप सिंह अपर जिला जज षष्ठम द्वारा 690 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें प्रतिकर के रूप में अंकन 16,90,000 रुपये पीडित पक्ष को प्राप्त कराए गए तथा अंकन 36,46,399 रूपये बिजली आदि प्रकरणों मे वसूले गए। अनिल कुमार अपर जिला जज चतुर्थ द्वारा निस्तारित 03 वादों में प्रतिकर के रूप में अंकन 11,50,423 रुपये पीडित पक्ष को प्राप्त कराए गए। श्रीमती शैला अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश द्वारा 19 वादों का निस्तारण किया गया। विनीत चौधरी अपर जिला जज व एफटीसी प्रथम द्वारा निस्तारित 03 वादों में प्रतिकर के रूप में अंकन 5,35,000. पीडित पक्ष को प्राप्त कराए गए तथा 500 रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया। निरंजन कुमार अपर जिला जज व एफटीसी द्वितीय द्वारा निस्तारित 03 वादों में अंकन 1000.अर्थदण्ड वसूल किया गया। शमीम अहमद अंसारी सी0जे0एम0 द्वारा 1787 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें अंकन 97,708 .रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया। प्रदीप कुमार अतिरिक्त न्यायालय सं.01 द्वारा 106 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें अंकन 35,82,240 .रुपये समझौता धनराशि रही। विजय कुमार अग्रवाल अतिरिक्त न्यायालय सं.03 द्वारा 121 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें अंकन 3,87,94,527 .रुपये समझौता धनराशि रही। श्रीमती नीलू मैनवाल सिविल जज सीनियर डिवीजन द्वारा निस्तारित 09 वादों में अंकन 75,52,848 .रुपये उतराधिकार के रुप में पक्षकार को प्राप्त कराए गए। वीरेश चन्द्रा ए0सी0जे0एम0 प्रथम द्वारा 1132 वादों का निस्तारण हुआ जिसमें अंकन 37,330. रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया। ओमपाल सिह सिविल जज द्वारा निस्तारित 1865 वादों में अंकन 28,195 .रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया। विकास कुमार वर्मा सिविल जज जेवर द्वारा निस्तारित 131 वादों में अंकन 4380 .अर्थदण्ड वसूल किया गया। सुश्री वंदना अग्रवाल सिविल जज निस्तारित 33 वादों में 540 रुपये अर्थदण्ड वसूल किया गया। इस के अतिरिक्त पंजीयन एवं स्टाम्प मामले .2, राशन कार्ड से संबंधित मामलें.109, सेवा एवं श्रम विवाद से संबंधित मामले.38, मोटरयान अधिनियम के अधीन पुलिस तथा आर0टी0ओ0ं द्वारा किए गए चालान. 257, मनोरंजन कर अधिनियम के अन्तर्गत चालान.02, नगर पालिका व नगर पंचायत के अन्तर्गत किए गए चालान.71, राजस्व के वाद.435, राजस्व न्यायालयों द्वारा .227 तथा प्री.लिटीगेशन के मामले .20 निस्तारित हुए। इस के अतिरिक्त प्री.लिटीगेशन द्धारा एन0पी0सी0एल0 के बिजली संबंधित निस्तारित 29 मामलों में अंकन 9,55,000. वसूल किए गए। बी0एस0एन0एल0 के निस्तारित 40 मामलों में अंकन 6,39,055. वसूल किए गए तथा बैक एवं फाइनेंस कंपनी के ऋण संबंधित 187 मामले निस्तारित हुसे जिसमें अंकन 2,93,06,877 वसूल किए गए। वहीं दीवानी न्यायालय द्वारा निस्तारित 5979 वादों में अंकन 1,98,12,206. प्रतिकर एंव 1,72,153 .अर्थदण्ड है। जब कि कलेक्ट्रेट न्यायालय द्वारा निस्तारित वादों का विवरण.1161 है। .प्री.लिटीगेशन द्वारा निस्तारित 256 मामलों में अंकन 3,09,00,932 वसूल किया गया। इस प्रकार इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 7,396 मामलों का निस्तारण किया गया।