जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबद्धनगर के तत्वाधान में न्यायालय परिसर में तहसीलदारों की बैठक संपन्न
कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर द्वारा समस्त तहसीलदारों की बैठक आयोजित कर विधिक सेवा कार्यक्रम में अधिक गति एवं प्रभावशाली कार्रवाई किए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए। श्रीमती मीनाक्षी सिन्हा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबद्धनगर ने न्यायालय परिसर में एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में तहसीलदार जेवर तथा नायब तहसीलदार सदर व दादरी उपस्थित हुए। इस बैठक में दिनांक 8 फरवरी 2020 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में तहसील स्तर पर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए तथा मुख्यालय व ग्रामीण क्षेत्रों में जनसामान्य को कानून के संबंध में जानकारियां एवं उनके अधिकार एवं राज्य सरकार द्वारा जनहित में संचालित योजनाओं के संबंध में जनसामान्य को अवगत कराए जाने के उद्देश्य से विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। श्रीमती मीनाक्षी सिन्हा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने समस्त तहसीलदार द्वारा लोक अदालत को सफल बनाने में सहयोग तथा विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किए जाने हेतु अपेक्षा की। उधर बैठक में उपस्थित हुए संबंधित तहसीलदारों ने उन्हें आश्वस्त किया कि हरसंभव सहयोग प्रदान करते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत में तहसील स्तर पर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण और विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन के लिए कार्य किया जाएगा।