5400000 लाख रुपये पीड़ित पक्ष को प्रतिकर के रूप में धनराशि प्राप्त कराई गई
- कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
………………………………………’राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर एवं जनपद न्यायाधीश गौतम बुद्धनगर प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें दीवानी न्यायालय,राजस्व न्यायालय एवं प्री लिटिगेशन स्तर पर नियत किए गए वादों में 14377 मामलों का निस्तारण किया गया। ’राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से लघु शमनीय अपराध के 10772 मामले निस्तारित हुए जिनमें 579680 जुर्माना वसूल किया गया। धारा 138 एन आई एक्ट के 244 मामले निस्तारित हुए। मोटर यान दुर्घटना प्रतिकर अधिनियम के 13 मामले निस्तारित हुए जिसमें 5400000 लाख रुपये पीड़ित पक्ष को प्रतिकर के रूप में धनराशि प्राप्त कराई गई। श्रम के 189 मामले निस्तारित हुएए बिजली से संबंधित 142 मामले निस्तारित हुए जिसमें 1950000 धनराशि राजस्व वसूल किया गया। पारिवारिक वादों के 62 मामले निस्तारित हुए। दीवानी वादों से संबंधित 279 मामले निस्तारित हुए तथा राज्य के 2541 मामलों का निस्तारण हुआ। इसके साथ प्री लिटिगेशन स्तर पर बैंकों द्वारा नियत किए गए मामलों में 134 मामले निस्तारित हुए जिनमें 69.11 लाख बैंक को प्राप्त हुए। इस प्रकार से आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 14377 मामलों का निस्तारण हुआ।