कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्धनगर में दिनांक 8 फरवरी 2020 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटरयान दुर्घटना प्रतिकर एवं बीमा संबंधित वादों के निस्तारण हेतु प्री ट्रायल बैठक का आयोजन सूरजपुर स्थित न्यायालय परिसर के सभागार में किया गया। प्री ट्रायल बैठक में न्यायिक अधिकारीगण बीमा कंपनियां एवं इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ता एवं वादकारीगण उपस्थित हुए। इस मौके पर मोटरयान दुर्घटना प्रतिकर वादों की सुनवाई हुई जिसमें सुलह समझौते के आधार पर वादों का निस्तारण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती मिनाक्षी सिन्हा ने बताया कि इस तरह के मामलों की सुनवाई एवं निस्तारण हेतु दिनांक 3 फरवरी 2020 से दिनांक 7 फरवरी 2020 तक निरंतर प्री ट्रायल बैठकों का आयोजन न्यायालय परिसर में किया जाएगा।