कानून रिव्यू/नई दिल्ली
——————- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। यह मामला अवमानना से संबंधित है। बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने राफेल मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपली दायर की है। मामले की सुनवाई 15 अप्रैल2019 को होगी। लेखी ने अपनी अपील में कहा है कि मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जैसे ही रिव्यू पिटीशन सुनने का फैसला किया राहुल गांधी ने एक टीवी चैनल को साक्षात्कार में कहा कि अब तो कोर्ट ने भी मान लिया कि चैकीदार ने चोरी की है। राहुल ने कहा कि कोर्ट ने माना है कि इस डील में दो लोगों की मिलीभगत सामने आ रही है, एक हैं नरेंद्र मोदी और दूसरे हैं अनिल अंबानी। राहुल ने कहा कि चैकीदार ने देश के 30 हजार करोड़ रुपए चुरा कर अनिल अंबानी को दिए हैं। लेखी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अभी केवल रिव्यू पिटीशन पर सुनवाई स्वीकार की थी, किसी भी तरह की कोई टिप्पणी नहीं की थी, न ही किसी प्रकार के करप्शन की कोई बात हुई है।