गौतमबुद्धनगर एसएसपी वैभव कृष्ण को उत्तर प्रदेश सरकार ने किया संस्पेड
वायरल वीडियो मामले में 12 पुलिस कप्तानों को भी किया इधर से उधर
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/लखनऊ
आखिरकार जिसका डर था वह हो ही गया। गौतमबुद्धनगर के एसएसपी वैभवकृष्ण को उत्तर प्रदेश सरकार ने गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक कर सर्विस रूल का उल्लंघन करने के मामले में सस्पेंड कर दिया। पिछले एक सप्ताह से एक मामला मीडिया में छाया हुआ था और गौतमबुद्धनगर एससएसपी वैभव कृष्ण के खिलाफ साजिश तहत बदनाम किए जाने के मुद्दे पर कई सामाजिक संगठन ज्ञापन देने में लगे हुए थे। इन लोगों का कहना था कि एसएसपी वैभव कृष्ण को गुंडो और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की वजह से साजिश बदनाम किया जा रहा है। इन संगठनों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की थी। िंकंतु गुरूवार को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एसएसपी वैभव कृष्ण को संस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही सरकार ने पुलिस विभाग में आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले कर दिए। गाजियाबाद के वर्तमान एसएसपी सुधीर कुमार सिंह को आगरा स्थित पीएसी की 15वीं बटालियन में भेजा गया है। वहीं उनके स्थान पर लखनऊ के एसएसपी रहे कलानिधि नैथानी को गाजियाबाद का एसएसपी बनाया गया है। साथ ही शासन ने पांच आईपीएस अधिकारियों पर गोपनीय रिपोर्ट में लगे आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यों की एक उच्च स्तरीय कमेटी भी गठित की है। कमेटी के अध्यक्ष सर्तकता विभाग के निदेशक एचसी अवस्थी होंगे। जबकि आईजी एसटीएफ अमिताभ यश और प्रबंध निदेशक जल निगम विकास गोठलवाल सदस्य होंगे। गौतमबुद्वनगर और लखनऊ में नए एसएसपी की तैनाती अभी फिलहाल नहीं की गई है। सूत्रों की मानें तो अब लखनऊ और गौतमबुद्धनगर में कमिश्नरी प्र्रणाली लागू किए जाने पर मंथन शुरू हो चुका है और यही कारण है इन दो बडे जिलों में अभी तक किसी की तैनाती नही हुई है। गौरतलब है कि गलत तरीके से ठेके लेने के मामले में गौतमबुद्धनगर एसएसपी द्वारा शासन को भेजे गए गोपनीय दस्तावेज मीडिया में लीक होने की घटना को उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने बेहद गंभीरता से लिया था। उन्होंने इस पर नाराजगी जताते हुए नोएडा एसएसपी वैभव कृष्ण से पूछा था कि उन्होंने वह गुप्त जानकारी क्यों वायरल की? इस मामले की आंच में जो पुलिस कप्तान आए हैं, उनमें डा0 ओमप्रकाश सिंह को झांसी से हटाकर गाजीपुर जिले का कप्तान बनाया गया है।? जब कि मुनिराज को झांसी का एसएसपी नियुक्त किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर गौरव भसवाल को हाथरस का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। हाथरस के पोलकी अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा को बांदा का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। गणेश प्रसाद साहा को पुलिस अधीक्षक मानवाधिकार लखनऊ बनाया गया है। लखनऊ के एसएसपी एसटीएफ राजीव नारायण मिश्रा को मुरादाबाद पीएसी का सेनानायक नियुक्त किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद को 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा बनाया गया है। जब कि आईपीएस शिवहरि मीणा को सुल्तानपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, वे पुलिस अधीक्षक पीटीएस उन्नाव में तैनात थे। सुल्तानपुर से एसपी हिमांशु कुमार को सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा नियुक्त किया गया है। एसएसपी इटावा संतोष कुमार मिश्रा को रामपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। रामपुर के एसपी अजयपाल शर्मा को एसपी उन्नाव बनाया गया है। वाराणसी एसपी आकाश तोमर को एसएसपी इटावा बनाया गया है। आकाश तोमर की जगह गाजीपुर के एसपी अरविंद चतुर्वेदी को बाराबंकी जिले की कमान सौंपी गई है।
बदनाम करने के लिए साजिश रचने का लगाया था आरोप
गौतमबुद्धनगर के एसएसपी वैभव कृष्ण के आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का मामला सामने आया था। इसे लेकर वैभव कृष्ण ने नोएडा के सेक्टर. 20 थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि ऐसा करने के पीछे उन्हें बदनाम करने की साजिश है। एसएसपी वैभव कृष्ण ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनके द्वारा की गई कार्रवाई से परेशान कुछ सफेदपोश लोग ऐसी साजिश रच रहे हैं। उन्होंने लोगों से वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर फॉरवर्ड न करने की हिदायत भी दी थी। इस संबंध में नोएडा के सेक्टर.20 थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।