तेज प्रताप यादव की ऐश्वर्या राय से तलाक की याचिका दायर
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/कानून रिव्यू-पटना
बिहार में लालू फैमिली के अंदर सब कुछ अच्छा नही चला रहा है। तेजप्रताप यादव द्वारा पत्नी ऐश्वर्या रॉय से तलाक लिए जाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है। तेज प्रताप यादव ने 13 (1) (1ं) हिन्दू मैरिज एक्ट के तहत तलाक के लिए अर्जी दी है। जिसका केस नंबर 1208 है और मामले की अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी। तेज प्रताप यादव की शादी बिहार के पूर्व सीएम दारोगा प्रसाद राय की पोती और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय के बेटी ऐश्वर्या राय के साथ 12 मई को हुई थी। लालू फैमिली के अंदर अचानक तूफान पैदा होने से लालू प्रसाद यादव तक की तबियत बिगड गई है। तेज प्रताप यादव ने तलाक के कारणों के बारे में बताते हुए साफ किया है कि घुट-घुट के जीने से बढ़िया है कि हम दोनों अलग हो जाएं। तेज प्रताप यादव के इस फैसले के पीछे तीन लोगों ओम प्रकाश यादव, नागमणि और बिपिन को जिम्मेदार बताया जा रहा है। तेजप्रताप के आरोपों के बाद से ये तीनों भूमिगत हो गए हैं। आइए, जानते हैं कौन हैं ये लोग और लालू के परिवार से इनका क्या है रिश्ताः-
ओम प्रकाश यादव
ओम प्रकाश यादव उर्फ भुट्टू कभी तेजप्रताप के सबसे विश्वस्त हुआ करते थे। तेज प्रताप जब स्वास्थ्य मंत्री थे, तब ओम प्रकाश उनके पर्सनल असिस्टेंट हुआ करते थे। रिश्ते में चचेरे भाई होने के नाते ओम प्रकाश-तेज प्रताप एक-दूसरे के बेहद करीबी थे। ओम प्रकाश की कोई भी बात तेज प्रताप नहीं टालते थे, लेकिन आज तेजस्वी के सामने वही ओमप्रकाश सबसे बड़े गुनाहगार बन गए हैं।
नागमणि
नागमणि लंबे समय से तेज प्रताप की मां राबड़ी देवी का काम देख रहे हैं. वह ओम प्रकाश यादव के बड़े भाई हैं।
बिपिन
बिपिन तेज प्रताप के ससुर चंद्रिका राय के पर्सनल असिस्टेंट और उनके रिश्तेदार भी हैं। तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी में बिपिन ने बड़ी भूमिका निभाई थी। यही कारण है तेज प्रताप आज इन तीनों को अपना गुनाहगार मानते हैं।