मुझे आपके लिए बहुत फोन कॉल और सिफारिश मिल रही है, लेकिन आप निश्चित रहिए, मैं केवल अपने कानून का पालन करूंगा। जज की इस टिप्पणी से कोर्ट में मौजूद लालू के साथ ही उनके समर्थक भी सकते में आ गए।
जज की टिप्पणी से लालू की मुसीबतें बढी, सख्त फैसला आएगा
- कानून रिव्यू/रांची
————————-करप्ट नेताओं पर अब न्यायपालिका और अधिक सख्त हो गई हैं। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में फंसे हुई हैं। चंद घंटों के बाद ही चारा घोटाले में फैसला आने वाले हैं। लालू यादव बरी होंगे या फिर सजा होंगी यह तो फैसले के बाद ही पता चलेगा। किंतु ऐसा लग रहा है कि लालू यादव के खिलाफ सख्त फैसला आएगा। यह मुसीबत किसी और ने नही बल्कि स्वयं लालू के समर्थकों ने लालू के लिए बढाई हैं। चारा घोटाले की सुनवाई कर रहे जज पर दवाब बनाया गया है। इस बात का खुलासा स्वंय सुनवाई कर रहे जज ने भरी अदालत में किया है और साथ ही कोर्ट ने कहा कि कानून अपना काम करेगा व्यक्ति चाहें पद और प्रतिष्ठा में कितना ही बडा अथवा छोटा हों। जज की इस टिप्पणी से यह साफ हो गया है कि लालू की मुसीबत पहले की अपेक्षा और ज्यादा बढ गई हैं और फैसले बेहद सख्त आएगा जिसमें लालू का कैरियर पूरे तरह से चौपट होने के आसार बन गए हैं।
रांची की सीबीआई अदालत ने चारा घोटाले में राष्ट्रीय जनता दल सु्प्रीमो लालू यादव की सजा पर फैसला बेशक कल तक के लिए टाल दिया हो लेकिन जज के एक खुलासे ने लालू समर्थकों पर सवाल खड़ा कर दिया है।
सीबीआई कोर्ट के बाहर लालू समर्थकों के विशेष जमावड़े के बीच जज ने टिप्पणी करते हुए कहा कि मुझे आपके लिए बहुत फोन कॉल और सिफारिश मिल रही है, लेकिन आप निश्चित रहिए, मैं केवल अपने कानून का पालन करूंगा। जज की इस टिप्पणी से कोर्ट में मौजूद लालू के साथ ही उनके समर्थक भी सकते में आ गए।
हालांकि इसके बाद जज कुछ नहीं बोले और सजा पर फैसला कल तक के लिए टाल दिया। वहीं जज की इस टिप्पणी के बाद राजद की ओर से सफाइयों का दौर शुरू हो गया। पार्टी के बयान में कहा गया कि उनकी तरफ से किसी ने भी जज को इस संबंध में फोन नहीं किया है। हो सकता है कुछ समर्थक अपने स्तर पर ऐसा प्रयास कर रहे हों लेकिन हम उनका समर्थन नहीं करते। विशेष अदालत के जज शिवपाल सिंह चारा घोटाले की सुनवाई कर रहे हैं। बता दें कि बीते 23 दिसंबर को लालू यादव समेत 16 आरोपियों को देवघर कोषागार से अवैध रूप से फंड निकालने के मामले में दोषी करार दिया गया था।
गौरतलब है कि कोर्ट ने सजा के लिए 3 जनवरी की तारीख मुकर्रर की थी। लेकिन सजा पर फैसला नहीं हो सका। अब शनिवार को कोर्ट इस मामले में फैसला सुनाएगी।
चारा घोटाले मामले में शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव की सजा पर बहस पूरी हो गई है। इस मामले में लालू प्रसाद ने सीबीआई कोर्ट में अर्जी दाखिल करके कम सजा की मांग की है। लालू समेत 11 आरोपियों की सजा पर बहस पूरी हो चुकी है और पांच आरोपियों की सजा पर बहस होनी बाकी है इसलिए अदालत ने फैसला अगली सुनवाई तक टाल दिया है। इस मामले में शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव समेत अन्य आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था। लालू प्रसाद यादव के वकील चितरंजन सिन्हा ने कहा है कि इस मामले में अदालत शनिवार को दो बजे फैसला सुना सकती है।