कानून रिव्यू/इंटरनेशनल
——————————ब्रिटेन में भी लिव इन रिलेशनशिप को कानूनी दर्जा मिलने जा रहा है। ब्रिटिश सरकार ने कहा कि वह कानून में बदलाव कर सभी जोड़ों के लिए कानूनी तौर पर लिव-इन संबंधों में रहने की अनुमति दी जाएगी। मौजूदा कानून के तहत ब्रिटेन में सिर्फ समलैंगिक जोड़ों को लिव-इन संबंधों में रहने की अनुमति है। प्रधानमंत्री टेरेसा ने बर्मिंघम में चल रहे कंजरवेटिव पार्टी के सम्मेलन के दौरान एक बयान में कहा कि वह महिला और पुरूष जोड़ियों के साथ होने वाले भेदभाव को समाप्त करेंगी। इस देश में शादी से पहले ’दोस्त’ नहीं रखे सकते और बाहर एक साथ खाना खाने पर भी सख्त रोक है। उन्होंने कहा, कानून में बदलाव होने से ऐसे पुरुष-महिला जोड़ों को लाभ मिलेगा जो एक दूसरे के प्रति समर्पण तो करना चाहते हैं लेकिन विवाह के बंधन में नहीं बंधना चाहते। इस कदम के जरिए ऐसे जोड़ों को सामाजिक सुरक्षा मिलेगी जबकि उनके परिवारों को उत्तराधिकार के मामले में आसानी होगी। एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन की अदालत ने भी ऐसे जोड़ों के लिव-इन संबंध को कानूनी दर्जा देने के पक्ष में फैसला दिया है।