जारचा पुलिस की ओर से 65 लाख की लूट में 1 लाख का इनाम था,घोषित
कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
नोएडा में तड़के सुबह बदमाशों से मुठभेड़ हो गईं।
एक लाख के इनामी बदमाश और उसके साथी को मुठभेड के दौरान गोली लगी है। घायल बदमाशों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये बदमाश जारचा में हुई 65 लाख की लूट शामिल था। स्टार 2 और सेक्टर 39 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक स्टार 2 टीम ने आम्रपाली चौराहे पर आ कर व सेक्टर 39 को सूचना दी कि जारचा थाना क्षेत्र में लगभग 3 माह पूर्व हुई 65 लाख की लूट में फरार 1 लाख के इनामी बदमाश इरशाद सैफी पुत्र हाजी राशिद सैफी निवासी अम्बा कालोनी नज़ीर मुल्ला कोढ़ी के पास मल्लू पूरा थाना सिविल लाइन मुज़फ्फरनगर अपने एक साथी के साथ नोएडा में अपराध करने के इरादे से आने वाले है। इस सूचना पर थाना सेक्टर 39 पुलिस एवं स्टार 2 टीम सघनता से चैकिंग करने लगे तभी एक अपाचे मोटर साइकिल पर आते दो व्यक्तियो को रोकने का प्रयास किया तो दोनों बदमाश कट मार कर हाजी पुर अंडर पास की तरफ जाने वाले रास्ते पर भागने लगे। पुलिस द्वारा पीछा किया गया व आस पास की फोर्स द्वारा घेरने हेतु सूचित किया गया तो बदमाश अपने आप को चारों तरफ से घिरा देख कर सेक्टर 100 एबीआई रोड की तरफ कट मार कर भागने लगे तो कट के पास ही मिट्टी के ढेर से टकरा कर गिर गए । गिरते ही पुलिस पर जान से मारने की नीयत से दोनों बदमाशो ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशो के पैर में गोली लगी और घायल हो गए। पुलिस ने घायल बदमाशो को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। दूसरे बदमाश का नाम अरमान पुत्र अतीकुर्रहमान निवासी अपर कोट ज़िला बुलंदशहर है। अभियुक्त इरशाद की गिरफ्तारी पर थाना जारचा से 1 लाख रुपये का पुरष्कार घोषित किया था तथा उसके साथी अरमान पर भी चोरी व लूट के कई मुकदमे दर्ज है। अभियुक्त इरशाद से एक पिस्टल 32 बोर व एक ज़िंदा व चार खोखा कारतूस 32 बोर व अभियुक्त अरमान से एक तमंचा 315 बोर व दो ज़िंदा व दो खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए हैं। साथ ही इनके कब्जे से आपाची मोटरसाईकिल भी बरामद की गई है।