कासना पुलिस ने सुरक्षा के बीच गर्भवती महिला को दिल्ली में बहन के घर पहुंचाया
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा
कोरोना वायरस के संक्रमणकाल में लॉकडाउन की स्थिति में ऐसी दिक्कत भी पैदा हो रही हैं और कोई सहारा न होने से लोग मुसीबत में फंस गए हैं। कोई अपनों से दूर है और अपने घर जाना चाहता है मगर यातायात व्यवस्था के अभाव में जहां के के तहां फंसे हैं। इनमें कई ऐसे हैं जो बीमार है या फिर महिलाएं गर्भवती हैं। वहीं दूसरी ओर सरकार और प्रशासन ऐसे सभी लोगों की मद्द करने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं। गौतमबुद्धनगर पुलिस इस मामले में सबसे अलग मिशाल पेश करने में लगी हुई है। यहां की पुलिस किसी बीमार को घर पर दवा पहुंचा रही है तो किसी भूखे को खाना पहुंचा रही है। फिलहाल गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट पुलिस गरीबों और आम जनता के लिए एक मसीहा जैसी भूमिका में उभर रही है। लॉकडाउन के बाद हर दिन गौतमबुद्धनगर पुलिस की अलग अलग मद्द किए जाने की तस्वीरें सामने आ रही है। इसी तरह का एक मामला शनिवार को भी कासना मे प्रकाश में आया, जब कासना की पुलिस ने एक गर्भवती महिला को दिल्ली में उसकी संबंधी के घर पर पुलिस सुरक्षा के बीच पहुंचाया। थाना कासना प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया कि थाना कासना क्षेत्र अंतर्गत कासना बस स्टैंड के पास कासना कसबे से एक महिला रीता जो कि गर्भवती है और जिनका 9 वां महीना चल रहा है। इस महिला की एक दो दिन में ही डिलीवरी होनी है अपने पति के साथ यहां आई हैं जो कि जनपद गोरखपुर की मूल निवासी है तथा मंगोलपूरी दिल्ली में अपनी बहन के यहां जाना चाहती है। इस दंपत्ति के पास कोई साधन नही है। इन्हें अपनी प्राइवेट गाड़ी से एक महिला आरक्षी के साथ दिल्ली उनकी बहन के यहां मंगोलपूरी दिल्ली भिजवाया गया है।