कानन रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह और जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह नावेल कोरोना वायरस के चलते हुए लॉक डाउन में जनमानस की समस्याओं का जायजा लेने के लिए सडक पर उतर गए। भ्रमण के दौरान पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह और जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने एक्सप्रेस वे, डीएनडी एवं अन्य स्थानों पर पैदल जा रहे मजदूर वर्ग के लोगों से बातचीत की। बातचीत के दौरान लोगों द्वारा बताया गया कि काम न होने की स्थिति के कारण वे लोग अपने.अपने गन्तव्य स्थान पर जा रहे है। इनमें कुछ लोग हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान एवं दूरदराज से आए यूपी के निवासी हैं। सभी लोगों की समस्या को देखते पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी द्वारा लोगों को उनके गन्तव्य स्थान पर पहुंचाने हेतु रोडवेज बसों की निशुल्क व्यवस्था परीचौक ग्रेटर नोएडा पर कराई गई। जिससे सभी राहगीर अपने अपने मूल स्थान/ निवास पर सुरक्षित पहुंच सकें। साथ ही उनके भोजन पानी की व्यवस्था करवाने हेतु निर्देश दिए गए।