पुलिस कमिश्नरेट/ गौतमबुद्ध नगर’
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि जनपद गौतमबुद्ध नगर में लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है तथा इसका उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होने बताया कि 03 अप्रैल 2020 तक 33426 वाहनों को चेक किया गया और जिनमें से 4740 वाहनो का चालान किया गया तथा 373 वाहनो को सीज कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त निषेधाज्ञा के उल्लंघन पर 507 एफआईआर दर्ज की गई तथा 289 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया । साथ ही दोषी व्यक्तियों से 85200 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है । आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत 03 अभियोग पंजीकृत किए गए तथा इस संबंध में 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। उन्होने बताया कि गौतमबुद्धनगर जनपद की सभी सीमाएं सील है तथा विभिन्न स्थानों पर कुल 132 बैरियर लगाकर आने जाने वालो तथा वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही है। केवल आवश्यक सेवाओं से जुडे वाहनों व व्यक्तियों को ही आवागमन में छूट दी गई है। उन्होने जनपदवासियों से अपील की है कि लॉकडाउन तथा निषेधाज्ञा का कड़ाई से पालन करें तथा अपने-अपने घरो में ही रहें व जब तक बहुत जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें और कही पर भी भीड़ न लगाएं । उन्होने आगाह किया कि जनपद में भारी सुरक्षा बल तैनात है तथा लगातार पैट्रोलिंग की जा रही है। कर रहे है। इसके अतिरिक्त संवेदनशील व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष नजर रखी जा रही है तथा इस कार्य में ड्रोन की मद्द भी ली जा रही है। यदि कोई व्यक्ति लॉकडाउन तथा निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।