कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
थाना सैक्टर 24 पुलिस द्वारा हरिदर्शन पुलिस चौकी सैक्टर 11 के पास से दो अभियुक्त शान मौ0 सैफी पुत्र चांद मौ0 सैफी निवासी म0नं0 89 चौडा सहादतपुर सैक्टर 22 थाना सैक्टर 24 जिला गौतमबुद्धनगर और रामचन्द्र पुत्र बरफ सिंह निवासी रामजऊ थाना दादो जिला अलीगढ हाल पता ज्ञानचन्द्र शर्मा का किराए का मकान ग्राम चौडा सैक्टर 22 थाना सैक्टर 24 नोएडा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त मोटरसाइकिल पर प्रेस लिखकर व जतिन भारतीय न्यूज व डायलोग इण्डिया न्यूज के फर्जी प्रेस कार्ड गले मे लटका कर लॉकडाउन/धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन कर रहे थे। पुलिस ने इन फर्जी पत्रकारों के पास से जतिन भारतीय न्यूज का फर्जी प्रेस आई कार्ड और डायलोग इण्डिया न्यूज का फर्जी प्रेस आई कार्ड तथा प्रेस लिखी हुई पल्सर मोटरसाइकिल नं0 डीएल 3 एससीई 0543 बरामद की है।