.
पुलिस कमिश्नरेट/गौतमबुद्धनगर
पुलिस कमीश्नर आलोक सिंह ने बताया कि जनपद में लॉकडाउन का सख्ती से अमल किया जा रहा है तथा इसका उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा रही है । उन्होने बताया कि सोशल डिस्टैंसिंग के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा पुलिस बल लोगों के बीच जाकर आम जनता को सोशल डिस्टैसिंग हेतु समझा रही है। इसके अतिरिक्त आम जन को जरूरत की वस्तुए सुलभ कराने हेतु सप्लाई चेन को रिस्टोर कर उसे मजबूत बना रहें है ताकि सप्लाई चेन निर्बाध रूप से चलती रहे और इसके लिए सभी विभाग मिलकर कार्य कर रहे है। उन्होने बताया कि जरूरतमंदो व बीमार लोगों की संबंधित विभागों के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग की 102, 108 सेवा तथा पुलिस विभाग की पीआरवी 112 के माध्यम से पूरी मद्द की जा रही है। उन्होने बताया कि जनपद की सभी सीमाएं सील हैं तथा बैरियर लगाकर वाहनों की सघन चेकिंग का जा रही है । उन्होने यह भी बताया कि आवश्यक सेवाओं के वाहनों को आवागमन की अनुमति है तथा उन्हें किसी भी प्रकार के पास की जरूरत नहीं है। उन्होने बताया कि जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय सैक्टर 27 में केन्द्रीय एवं एकीकृत नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जो कि 24 घंटे कार्यरत है, जिसका नंबर 0120.2544700, 9870395052, 8800199955 है, जहां पर किसी प्रकार की सूचनाए जानकारी व मद्द प्राप्त की जा सकती है।