कानून रिव्यू/जयपुर
———————————————
जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ के स्टूडेंट्स ने विधानसभा का दौरा किया और राजस्थान की विधानसभा के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। साथ ही अपने शिक्षण सत्र के दौरान सिखाए गए ज्ञान के माध्यम से विधि विषय को और भी अधिक नजदीकी से जाना। इस दौरान स्टूडेंट्स ने यह भी जाना कि देशभर में कुछ ही राज्यों में विधान परिषद काम करती है और किस प्रकार विधेयक से कानून बनते हैं और भारतीय संविधान में किस प्रकार उनकी पालन किया जाता है। इस शैक्षणिक भ्रमण में स्टूडेंट्स ने यह भी जानकारी ली कि विधानसभा में स्पीकर की, अपोजिशन पार्टी मेंबर और रूलिंग पार्टी मेंबर की क्या भूमिका होती है। भ्रमण के दौरान स्कूल की डीन प्रो. डा0. महेश कूलवाल, डॉ. नमिता जैन और डॉ. सोनू अग्रवाल ने स्टूडेंट्स को विधानसभा की जानकारी दी।
………………………………………………………………………………………………………………………………………………………