कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
जिला कारागार में बंदियों के मध्य विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर सचिव श्रीमती मीनाक्षी ने ऐसे बंदियों को चिन्हित किया जो अपराध की संस्कृति के आधार पर अपने मुकदमों का निस्तारण कराना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस शिविर के माध्यम से चिन्हित किए गए बंदियों से संबंधित विवरण संबंधित न्यायालय को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से प्रेषित किए जाएंगे। इससे आगामी लोक अदालत के अंतर्गत चिन्हित बंदियों के मुकदमे निस्तारित कराए जा सकेंगे।