कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
——————————गौतमबुद्धनगर में वकील के साथ पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यहवार का मामला तूल पकडता जा रहा है। सोमवार को दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन ने जिला न्यायालय में प्रदर्शन किया और ताला बंदी कर दी। दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन की एक बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता बार अध्यक्ष राजीव तौंगड ने की और संचालन सचिव ललित शर्मा ने किया। इस मौके पर सभी उपस्थित अधिवक्ताओं ने पुलिस के कृत्य के निंदा की। बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता महेंद्र यादव के साथ थाना फेस-3 की पुलिस द्वारा की गई मारपीट व अनैतिक कृत्य की घोर निंदा करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई। इस मौके पर सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया कि मांगे पूरी न होने तक सभी अधिवक्तागण न्यायिक कार्यो से विरत रहेंगे और जिले की पुलिस का न्यायालय में प्रवेश करने का पूर्णतया विरोध किया जाएगा। इसके बाद अधिवक्तागणों ने न्यायालय परिसर के गेटों पर ताला बंद कर दिया।