कानून रिव्यू /ग्रेटर नोएडा
वरिष्ठ पत्रकार महकार भाटी की छोटी बहन की निर्मम हत्या किए जाने का मामला प्रकाश मेंं आया है। दादरी क्षेत्र के गांव कठहेरा गांव निवासी महकार भाटी की छोटी बहन निशा भाटी की दहेज की खातिर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस पर आरोप है कि दिल्ली पुलिस हत्यारो के खिलाफ ठोस कार्यवाही किए जाने से साफ बच रही है। गौरतलब है महकार भाटी की इकलौती छोटी बहन निशा भाटी की शादी बड़ी धूमधाम से दिल्ली के दलुपूरा गांव में हुई थी। गरुवार को निशा भाटी ने अपनी बड़ी भाभी एव पिता को फोन करके बताया कि उनके सास ससुर के इशारे पर पति ने दहेज के लिए बुरी तरह मारपीट की है, जिसके बाद छोटी बहन का फोन नही उठा तो परिजनों को अनहोनी की चिंता सताने लगी। कुछ समय बाद सुसराल वालो को फोन किया तो बताया कि निशा ने सुसाइड कर लिया है। इस बात की खबर पाकर महकार भाटी, पिता मास्टर लज्जाराम भाटी, भाई सुनील भाटी एव अन्य परिजन मौके पर पहुंचे तो पता चला कि सुसराल वाले पुलिस से मिलीभगत करके बहन के शव को उठाकर ले गए। बताया गया है कि रास्ते में महकार भाटी ने पुलिस की गाड़ी को रुकवाया और काफी खरी खोटी सुनाई। पीडिता परिजनों का आरोप है कि निशा भाटी की हत्या बडी ही निर्मम तरीके से पटक पटक कर की गई है जिसमें पति एव सास ससुर और सौतन शामिल है। इस मामले की शिकायत महकार भाटी द्वारा न्यू अशोक नगर थाने में दी गई है। उधर परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही किए जाने से बच रही है।