ईशान इंस्टीट्यूट ग्रेटर नोएडा में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में 2 अक्टूबर 2019 को महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन ईशान इंस्टीट्यूट ग्रेटर नोएडा में किया गया। विधिक साक्षरता शिविर में ईशान इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डा0 डीके गर्ग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर के वरिष्ठ पैनल अधिवक्ता नरेश चंद गुप्ता एवं शिखर ठकराल के अतिरिक्त इंस्टीट्यूट के अध्यापक व स्टाफ एवं अधिक संख्या में विधि के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती मिनाक्षी सिन्हा ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि लोक अदालतों में पुराने से पुराने मुकदमें आपसी सहमति के आधार पर सरल प्रक्रिया के द्वारा समाप्त कराए जा सकते हैं। लोक अदालतों के ये फैसले अंतिम फैसले होते हैं जिनकी कोई अपील नहीं होती है तथा सिविल वादों में अदा की गई कोर्ट फीस भी वापस हो जाती है। विधिक साक्षरता शिविरों के उद्देश्यो के बारे प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि जनसामान्य को विधिक रुप से जागरुक करने एवं उनके अधिकारों से अवगत कराने के उदे्श्य से मुख्यालय, ग्रामीण स्तर पर, तहसील स्तर, विद्यालय, विश्वविद्यालय, जिला कारागार, बाल सम्प्रेक्षण गृह आदि स्थानों पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने कह कि विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान है, जिसके अन्तर्गत महिलाए,बच्चे, श्रमिक, शहीद सैनिको के आश्रित, वरिष्ठ नागरिक, अनुसूचित जनजाति के सदस्य निःशुल्क विधिक सहायता पाने के हकदार हैं। इसके अतिरिक्त जिनकी वार्षिक आय 3 लाख से कम है वह भी निःशुल्क विधिक सहायता पाने के हकदार है ऐसे पीडित व्यक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर विधिक सहायता प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि एडीआर सेंटर द्वारा मेडिएशन एवं काउंसलिंग के माध्यम से पक्षकारों के मध्य उत्पन्न हुए वादों एवं विवादों को आपसी सुलह समझौते के द्वारा निस्तारण करने का प्रयास किया जाता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्ध नगर में कुशल एवं अनुभवी अधिवक्तागण का पैनल बना हुआ है। ये अधिवक्तागण निशुल्क विधिक सहायता एवं मीडिशन आदि के माध्यम से जनसामान्य को विधिक सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास करते हैं जिसका लाभ जनपद के जरूरतमंदों को प्राप्त हो रहा है।