- कानून रिव्यू/गाजियाबाद
—————————मसूरी में बीते 15 दिनों में हुई तीन हत्याओं के बाद धौलाना हापुड़ के बीएसपी विधायक असलम चौधरी ने कानून व्यवस्था को लेकर मसूरी थाने के बाहर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने 27 दिसंबर को कार में मिली प्रॉपर्टी कारोबारी फारूख की बॉडी मामले में पुलिस पर लापरवाही और आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया। फारूख की हत्या रुपये के लालच में हुई थी। जिसकी परिवार ने शिकायत की थी। पुलिस मामले में हत्या मान ही नहीं रही है और न ही मामले की जांच की जा रही है। प्रदर्शन की जानकारी के बाद मसूरी थाने पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फारूख की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। बिसरा को जांच के लिए भेजा गया। उसकी रिपोर्ट आने के बाद जांच कर कार्रवाई की गई है। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से मामले कार्रवाई के लिए 10 दिन का समय मांगा है।