राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से विधिक जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शुरू की गई जागरूकता न्याय रथ यात्रा सोमवार 13 नवंबर से 18 नवंबर-2017 तक गौतमबुद्धनगर में भ्रमण करेगी। इस न्याय रथ यात्रा को सूरजपर स्थित जिला अदालत परिसर से जिला जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।
न्याय रथ यात्रा बिसरख, दादरी, दनकौर और जेवर आदि स्थानों पर पहुंंच कर विधि जनजागरण का अभियान चलाएगी।
- कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
————————————–राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से विधिक जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शुरू की गई जागरूकता न्याय रथ यात्रा सोमवार 13 नवंबर से 18 नवंबर-2017 तक गौतमबुद्धनगर में भ्रमण करेगी। इस न्याय रथ यात्रा को सूरजपर स्थित जिला अदालत परिसर से जिला जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। तत्पश्चात यह न्याय रथ यात्रा बिसरख, दादरी, दनकौर और जेवर आदि स्थानों पर पहुंंच कर विधि जनजागरण का अभियान चलाएगी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती नीलू मैनवाल
———न्याय रथ यात्रा जनजागरण अभियान कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती नीलू मैनवाल ने ’कानून रिव्यू’ को बताया कि लोगों को अपने वैधानिक अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानवधिकार संगठन के द्वारा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से न्याय रथ यात्रा उत्तर प्रदेश में आयोजित की जा रही है। न्याय रथ यात्रा का शुभारंभ विगत सप्ताह जवाहर भवन लखनउ में इलाहबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायमूर्ति व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अरूण टंडन के द्वारा किया जा चुका है। अंतर्राष्ट्रीय मानवधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 माधव शंकर पाठक हैं जिनके द्वारा बताया गया है कि विधिक जागरूकता फैलाने के इस कार्यक्रम में संगठन के विधिक सेवक,स्वयं सेवक और पदाधिकारी राज्य के 75 जिलों का सघन दौरा कर लोगों को उनके अधिकारों की जानकारी देंगे। प्रथम चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों से होकर यह रथ यात्रा गुजरेगी। श्रीमती मैनवाल ने बताया कि सोमवार 13 नवंबर- 2017 को यह न्याय रथ यात्रा गौतमबुद्धनगर में भ्रमण करेगी और जिसको हरी झंडी दिखा कर जिला जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव सूरजपुर स्थित जिला अदालत से रवाना करेंगे और फिर यह न्याय रथ यात्रा बिसरख, दादरी, दनकौर और जेवर आदि स्थानों पर पहुंंच कर विधि जनजागरूकता के लिए अभियान चलाएगी।