कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्राप्त निर्देशो के अनुपालन में तथा जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्धनगर के दिशा निर्देशन में एवं श्रीमती मीनाक्षी सिन्हा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आदर्श वैदिक कन्या इंटर कॉलेज तिलपता दादरी में आयोजित किया गया। शिविर के माध्यम से संविधान में दिए गए मौलिक कर्तव्यों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई तथा अन्य सामाजिक पहलुओं पर जागरूक एवं अपने अधिकार और कर्तव्यों के प्रति सहज रहने के संबंध में विचार प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर गुड टच- बैड टच के संबंध में बताया गया तथा इसके साथ शिक्षा का अधिकार एवं महत्व से अवगत कराया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर की सचिव श्रीमती मिनाक्षी सिन्हा ने विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाएं, निशुल्क विधिक सहयता तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संबंध में भी जानकारियां दी। उपस्थित वक्ताओं द्वारा विधिक जागरूकता, समाज में फैल रही कुरीतियों से बचाव तथा सामाजिक स्तर पर जागरूक होने के लिए वक्तव्य प्रस्तुत किए गए। शिविर में कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती अमरेश के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पराविधिक स्वयंसेवक महकार नागर, राजवीर सिंह अकेला, बालचंद नागर तथा कॉलेज के अध्यापक, स्टाफ और छात्राएं उपस्थित रहीं।