कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
——————————— जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती नीलू मैनवाल के दिशा निर्देशन मे गांव चौगानपुर के प्राथमिक विद्यालय मे कक्षा 1 से 8 वीं तक के बच्चो के मध्य साक्षरता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व सिम्वायसिस लॉ स्कूल नोएडा के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। उक्त शिविर के माध्यम से बच्चो को शिक्षा का आधिकार, बाल संरक्षण का आधिकार,जीवन जीने का अधिकार के साथ गुड टच- बैड टच के बारे में बताते हुए विधिक सेवा अधिनियम के संबंध में जानकारी प्राप्त कराई गई। उक्त अवसर पर जिला प्राधिकरण के मैनेजर राहुल गौतम,आधिवकता अफरोज खान, सुशील, विकास कुलदीप चौधरी के साथ सिम्वायसिस लॉ स्कूल के प्रोफेसर अंकुर शर्मा तथा लॉ स्कूल के छात्र उपास्थित रहे।