![](https://www.kanoonreview.com/wp-content/uploads/2021/12/095d786f-849a-450d-8a58-c699da35c29d-1024x461.jpg)
![](https://www.kanoonreview.com/wp-content/uploads/2021/12/9eb18b30-33f2-4fb3-ab42-a07da5d79b15-1024x461.jpg)
कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्वनगर के दिशा-निर्देशन में तथा जयहिंद कुमार सिंह सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्वनगर की अध्यक्षता में ए0डी0आर0 भवन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मध्यस्थता केन्द्र में पारिवारिक विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निपटाने के विषय पर जानकारी उपलब्ध कराई गई। इसके साथ साथ दिनांक 22.01.2022 को आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत (वैवाहिक विवादों) को सफल बनाने हेतु पक्षकारों को लोक अदालत के महत्व के बार में बताया गया। शिविर में जयहिंद कुमार सिंह, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर, नरेश चन्द गुप्ता वरिष्ठ विद्ववान अधिवक्ता, किशनलाल पाराशर वरिष्ठ पैनल अधिवक्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्वनगर में कार्यरत पराविधिक स्वंय सेवकों के व भारतीय मानक व्यूरों के तत्वाधान में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन तहसील दादरी जनपद गौतमबुद्वनगर के प्रांगण में आयेजित किया गया। शिविर में राजवीर सिंह अकेला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर द्वारा विध् ि ाक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जैसे निःशुल्क कानूनी सहायता, मध्यस्थता के माध्यम से आपसी विवादों का निपटारा, लोक अदालतों के महत्व आदि योजनाओ के संबंध में जानकारी उपलबध कराई गई। शिविर में राजवीर सिंह अकेला, पराविधिक स्वंय सेवकों व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।