वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन की गौतमबुद्धनगर इकाई एवं सीआईआई.यंग इंडियंस नोएडा के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य संबंधी जांचें की गई
कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
विश्व हृदय दिवस के अवसर पर सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन में वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन की गौतमबुद्धनगर इकाई एवं सीआईआई.यंग इंडियंस नोएडा के सौजन्य से स्वास्थ्य शिविर लगाकर निःशुल्क स्वास्थ्य संबंधी जांचें की गई। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के पत्नी वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर की अध्यक्षा आकांक्षा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। शिविर में उपस्थित पुलिस परिवार के सदस्यों/परिजनों का निःशुल्क ईसीजी, हीमोग्लोबिन और रक्त शर्करा का परीक्षण किया गया, साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी दिए गए। इस मौके पर शिखा चौपड़ा प्रतिनिधि सीआईआई यंग इंडियंस, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय डा0 मीनाक्षी कात्यायन, एसीपी प्रथम नोएडा अंकिता शर्मा उपस्थित रहीं।