कानून रिव्यू/इंटरनेशनल
————————–पीएनबी समेत देश के कई बड़े बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपये लेकर फरार हुए विजय माल्या को स्वदेश लाए जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। लंदन की वेस्टमिनिस्टर कोर्ट ने विजय माल्या को भारत भेजने की इजाजत दे दी है। माल्या के पास प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील करने के लिए 14 दिनों का वक्त होगा। भारतीय जांच एजेंसियां माल्या को प्रत्यर्पित करा स्वदेश वापस लाने की कोशिश पिछले काफी समय से कर रही थी। विजय माल्या पर बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपये बकाया है। इसके अलावा उन पर मनी लॉन्ड्रिंग और लोन ली गई रकम को दूसरे कामों के लिए इस्तेमाल करने का आरोप भी है। मार्च 2016 में वो भारत से भागकर लंदन चले गए थे, माल्या का कहना है कि उन पर मामला राजनीतिक वजहों से चलाया जा रहा है।