कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
थाना सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के तिलपता गांव में पति ने पत्नी को बंधक बनाकर मारपीट की। आरोप है कि शराब के नशे में आए दिन आरोपी पति पत्नी के साथ मारपीट करता है। शनिवार सुबह हुई मारपीट की सूचना पीड़िता ने 100 नंबर पर पुलिस को दे दी। घायल अवस्था में महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी पति वेदन को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक मूल रूप से गाजियाबाद की रहने वाली ज्योति के पति की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। इसके बाद उसने आर्य समाज मंदिर में दूसरी शादी तिलपता गांव के रहने वाले वेदन से की थी। शादी के बाद दोनों तिलपता गांव में रहने लगे। कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक रहा। इसके बाद आरोपी पति वेदन शराब के नशे में आए दिन पत्नी से मारपीट करता था। आरोप है कि शनिवार सुबह नशे में धुत पति ने पत्नी को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई। मौका पाकर पीड़िता ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को बंधन मुक्त कराकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपी पति वेदन को गिरफ्तार कर लिया। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।