कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा शराब की तस्करी करने वाले 01 शराब तस्कर को ग्राम गुर्जर डेरीन काम्बख्शपुर ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन थर्ड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1250 पव्वे संतरा मसालेदार देशी शराब हरियाणा मार्का और एक कार सेंट्रो नंबर डीएल 2 सीडब्लू 9741 घटना में प्रयुक्त बरामद की है। गई। इस बरामद की गई शराब की बाजार में कीमत लगभग 40,000 रूपये बताई गई है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान आजाद पुत्र चंडी निवासी ग्राम अट्टा गुर्जरान थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर के रूप मेंं की है।