ठेकेदार चाहे समाज हों या राजनीति के हों अथवा धर्म के हों उलजलूल बयानों और हरकतों से मनवता शर्मसार होती ही है। अब मिस्र के एक मौलवी के उल जलूल बयान से बवाल पैदा हो रहा है। मौलवी ने बयान दिया है कि ऐसा पिता जिसकी नाजायज बेटी है उससे शादी की जा सकती है।
मिस्र के मौलवी के बयान से बवाल
- कानून रिव्यू/इंटरनेशनल
…………………………………ठेकेदार चाहे समाज हों या राजनीति के हों अथवा धर्म के हों उलजलूल बयानों और हरकतों से मनवता शर्मसार होती ही है। अब मिस्र के एक मौलवी के उल जलूल बयान से बवाल पैदा हो रहा है। मौलवी ने बयान दिया है कि ऐसा पिता जिसकी नाजायज बेटी है उससे शादी की जा सकती है।
इमाम अल.शफी नाम के मौलवी ने कहा है कि नाजायज़ बेटियों का आधिकारिक तौर पर पिता से कोई संबंध नहीं रहता इसलिए वे अपने पिता से शादी करने लायक हैं। मौलवी ने यह बयान एक वीडियो के जरिए दिया जो अब काफी वायरल हो रहा है और लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं। अल शफी मानते हैं कि अगर कोई बच्ची नाजायज रिश्तों की वजह से पैदा हुई है तो पिता उस बच्ची के साथ सेक्स और शादी कर सकता है क्योंकि सच में वह उस शख्स की बेटी नहीं है। इमाम का कहना है कि नाजायज बेटी अपने पिता का नाम से नहीं जुड़ती। इसलिए शरिया के मुताबिक वह उसकी बेटी नहीं। बता दें कि मिस्त्र का यह वीडियो साल 2012 का है लेकिन इस समय इसे खूब शेयर किया जा रहा है जिसकी वजह से ये चर्चा में आ गया है। कई मुस्लिम धर्मगुरूओं ने उनके इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी मौलवी की कड़ी आलोचना हुई है। गौरतलब है कि इसी साल मिस्र के एक अन्य मौलवी ने एक टेलीविजन कार्यक्रम में कहा था कि शरिया में लड़कियों की शादी की कोई तय उम्र नहीं है इसलिए उनके पैदा होते ही शादी की जा सकती है।
–