कानून रिव्यू/ ग्रेटर नोएडा
विधिक सेवा दिवसश् के अवसर पर ही विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन आज शारदा विश्वविद्यालय स्कूल आफ लाॅ, ग्रेटर नोएडा के साथ ऑनलाइन आयोजित किया गया। उक्त शिविर के माध्यम से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा संचालित योजनाओं( निःशुल्क विधिक सहायता, मीडिएशन, लोक अदालत, पी0एल0वी0 के कार्य, विधिक सेवा केन्द्र, सी0एस0सी0 सेन्टर, पीडित क्षतिपूर्ति योजना आदि विषयों पर जानकारी दी गई) उक्त कार्यक्रम में फैकल्टी सदस्य, प्रोॅेॅफेसर लिपिका शर्मा, कोडिनेटर एवं अन्य तथा अधिक सख्या में विधि के छात्र आन लाॅईन उपस्थित हुये। दोनो कार्यक्रम अत्यन्त सफल रहे।