कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन शारदा विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा में किया गया। इस कार्यक्रम में पीके मल्होत्रा पूर्व विधि सचिव, जीआरसी रेड्डी वाइस चांसलर, प्रीति कुमार अंडर सेक्रेट्री मेंबर नेशनल कमिशन ऑफ वूमेन और डीन शारदा विश्वविद्यालय कुलदीप कुलश्रेष्ठ ने अपने विचार व्यक्त किए। श्रीमती मीनाक्षी सिन्हा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर ने उपस्थित फैकल्टी मेंबर, छात्र और छात्राओं को घरेलू हिंसा अधिनियम कॉन्स्टिट्यूशन आदि विषयों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने शिक्षा का अधिकार व महत्व,मौलिक अधिकार, निशुल्क कानूनी सहायता एवं सस्ता एवं सुलभ न्याय तथा समाज में व्याप्त बुराइयों के निराकरण करने पर खासा बल दिया। विधिक साक्षरता शिविर का मुख्य विषय कॉनफोरटिंग जेंडर बेस्ड वॉयलेंस इन दी कटटेंपरेरी वर्ल्ड था। इस संबंध में विद्वानों द्वारा अपने अपने वक्तव्य एवं अनुभव व्यक्त किए गए।