कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
शाहपुर गांव स्थित सेक्टर 128 नोएडा के कम्युनिटी सेंटर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिनटैक लॉ कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। विधिक साक्षरता शिविर में स्थानीय नागरिक एवं जिमटेक कॉलेज के विधि के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिए महिलाओं के अधिकार, संविधान में दिए गए अधिकारो के संबंध में जन सामान्य को जागरूक करने का प्रयास किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती मिनाक्षी सिन्हा ने संचालित निशुल्क कानूनी सहायता और विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोक अदालत, काउंसलिंग एवं मीडिशन द्वारा मुकदमो में सुलह समझौते द्वारा निस्तारण कराया जाता है। प्री लिटिगेशन स्तर पर भी मामलों को सुलह समझौते से व आपसी सहमति से निस्तारण कराने का प्रयास किया जाता है। शिविर के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और शिक्षा के महत्व आदि विषयों पर भी जानकारी दी गई।