पुलिस ने चोरी के 08 लैपटॉप, 04 मोबाइल, 01 मोटरसाइकिल व 02 अवैध चाकू बरामद किए
कानून रिव्यू/ गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर नोएडा की थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा घरों व गाड़ियों का शीशा तोडकर लैपटॉप/मोबाइल व अन्य कीमती सामान की चोरी करने वाले 02 चोर गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने इन बदमाशों के कब्जे से चोरी के 08 लैपटॉप, 04 मोबाइल, 01 मोटरसाइकिल व 02 अवैध चाकू बरामद किए हैं।एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 02/12/2021 को थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान घरों व गाड़ियों का शीशा तोडकर लैपटॉप/मोबाइल व अन्य कीमती सामान की चोरी करने वाले 02 चोर 1.उज्जैर पुत्र इकवाल निवासी बसी किरतपुर, थाना बसी किरतपुर, जनपद बिजनौर 2.आमान पुत्र सफीक निवासी बसी किरतपुर, थाना बसी किरतपुर, जनपद बिजनौर को थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-98 चौकी के सामने से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 08 लैपटॉप, 04 मोबाइल, 01 मोटरसाइकिल रजि0 नं0 डीएल 7 एस ए एल 3364 संबंधित ई-पुलिस स्टेशन दिल्ली व 02 अवैध चाकू बरामद किये गये है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों द्वारा बताया गया हम दोनों ने मोटरसाइकिल दिल्ली से चोरी की थी। हम मोटरसाइकिल पर घूमते समय घरों, सेक्टरों व मार्केट में खडी गाड़ियों को चिन्हित करते रहते है व जिस गाड़ी में लैपटॉप रखा देखते है उस गाड़ी का शीशा तोडकर उसमें रखे लैपटॉप एवं मोबाइल की चोरी कर लेते है। चाकू को हम अपनी सुरक्षा के लिए रखते है।
पंजीकृत अभियोग/आपराधिक इतिहास का विवरणः-
1.मु0अ0सं0 909/21 धारा 4/25 आर्म्स अधि0 थाना सेक्टर-39 नोएडा बनाम उज्जैर।2.मु0अ0सं0 910/21 धारा 4/25 आर्म्स अधि0 थाना सेक्टर-39 नोएडा बनाम आमान।3.मु0अ0सं0 911/21 धारा 414/411 भादवि थाना सेक्टर-39 नोएडा।4.मु0अ0सं0 407/21 धारा 380 भादवि थाना एक्सप्रेसवे नोएडा।5.मु0अ0सं0 908/21 धारा 379 भादवि थाना सेक्टर-39 नोएडा।6.मु0अ0सं0 51/21 धारा 379/427 भादवि थाना सेक्टर-39 नोएडा।7.मु0अ0सं0 93/21 धारा 379/427 भादवि थाना सेक्टर-39 नोएडा। 8. मु0अ0सं0 688/21 धारा 379/427 भादवि थाना सेक्टर-39 नोएडा। 9.मु0अ0सं0 752/21 धारा 379/427 भादवि थाना सेक्टर-39 नोएडा। 10.मु0अ0सं0 774/21 धारा 379/427 भादवि थाना सेक्टर-39 नोएडा।11.मु0अ0सं0 893/21 धारा 380 भादवि थाना सेक्टर-39 नोएडा।12.मु0अ0सं0 896/21 धारा 380 भादवि थाना सेक्टर-39 नोएडा।13.मु0अ0सं0 1206/21 धारा 380 भादवि थाना सेक्टर-20 नोएडा।14.मु0अ0सं0 1163/21 धारा 380 भादवि थाना सेक्टर-20 नोएडा।15.मु0अ0सं0 409/21 धारा 380 भादवि थाना एक्सप्रेसवे नोएडा।16.मु0अ0सं0 407/21 धारा 380 भादवि थाना एक्सप्रेसवे नोएडा। 17.ई-एफआईआर नं0 017163/21 धारा 379 भादवि0 थाना ई-पुलिस स्टेशन दिल्ली।18.मु0अ0सं0 932/21 धारा 380 भादवि थाना सेक्टर-58 नोएडा।
बरामदगी का विवरणः
1.01 मोटरसाइकिल हीरो स्पलैण्डर आई स्माट रजि0 नं0 डीएल 7 एस ए एल 3364 संबंधित ई-पुलिस स्टेशन दिल्ली हीरो स्पलैण्डर आई स्मार्ट। 2.एक लैपटॉप एच.पी, कोमपेक्ट एक्यू 2210 बी3.एक लैपटॉप माइक्रोसोफ्ट कम्पनी सीरियल नं0- 048106292253 माडल नं0- केजेवी 00016 4.एक लैपटॉप एच.पी, कोमपेक्ट एन,एक्स 90405.एक लैपटॉप एच.पी, कोमपेक्ट प्रीसेरियों वी 60006.एक लैपटॉप डेल कम्पनी पीपी 39 एल 7.एक लैपटॉप एमएसआईजीएफ 639 एससी 8.एक लैपटॉप लेनोवो टी-14 9.कमरे से लैपटॉप एमएसआई कम्पनी 10.एक मोबाइल सेमसंग ए-50 रंग नीला 11.मोबाइल सेमसंग ए-07 रंग नीला 12.मोबाइल आईफोन 11 13.मोबाइल लाईफ कम्पनी 14.02 अवैध चाकू