

डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ के एकतरफा के आदेश के खिलाफ श्री द्रोण गौशाला समिति ने प्रयागराज हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर
श्री द्रोण गौशाला समिति (पंजीकृत) दनकौर में चुनाव को लेकर उठा पटक का दौर जारी है। किंतु इन सबके बीच खबर आ रही है कि श्री द्रोण गौशाला समिति के चुनाव तय तारीख 19 सितंबर-2021 को ही होंगे। नामांकन प्रक्रिया भी 8 सितंबर-2021 से शुरू हो जाएगी और जिसमें 11 सितंबर-2021 को नाम वापसी होगी और यदि चुनाव आम सहमति से होंगे तो चुनाव परिणाम भी सामने आ जाएगा और यदि चुनावों में मुकाबला होता है तो फिर तय तारीख 19 सिंतबर-2021 को मतदान होगा और फिर मत परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा। श्री द्रोण गौशाला समिति (पंजीकृत) दनकौर की कार्यकारणी का कार्यकाल नंवबर-2021 को समाप्त हो रहा है। इसी क्रम में श्री द्रोण गौशाला समिति (पंजीकृत) ने दिनांक 6 जून-2021 को बैठक आयोजित कर चुनाव कराए जाने का प्रस्ताव पारित किया था। तत्पश्चात डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ ने चुनाव कराए जाने की अनुमति देते हुए 19 सिंतबर 2021 तारीख तय की थी। चुनाव अधिकारी के रूप में राजेश्वर दयाल शर्मा एडवोकेट मेरठ को नियुक्त किया गया था। चुनावों की सरगर्मी शुरू होते ही अंसतुष्ट गुट के संजय कुमार गोयल, महीपाल गर्ग पूर्व नगर चेयरमैन, संदीप कुमार जैन आदि ने डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ को क्रमशः दिनांक 30-06-2021,05-07-2021,22-07-2021 और फिर 30-.07-2021 को शिकायत पत्र प्रस्तुत किया। डिप्टी रजिस्ट्रार के निर्देशों के अनुपालन में श्री द्रोण गौशाला समिति ने अपना जवाब 09-08-2021 को दाखिल कर दिया। किंतु यह मामला यहीं तक नही थमा और फिर दिनांक 18-08-2021 को भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अनित कसाना आदि ने शिकायत पत्र प्रस्तुत किया। इस तरह से श्री द्रोण गौशाला समिति के इस विवाद में भारतीय किसान यूनियनों के पदाधिकारी प्रत्यक्ष रूप से कूद गए। उधर महीपाल गर्ग गुट के संदीप कुमार जैन आदि ने फिर दिनांक 24-08-2021 को एक शिकायत पत्र डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ को दिया था और जिसमें संविधान अनुसार और व्यवस्थाओं के अनुरूप चुनाव कराए जाने की मांग की गई। इन शिकायतों के निस्तारण के क्रम में डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ ने शिकायत पत्रों में उल्लेखित बिंदुओं पर फिर जवाब तलब किया और 5 सितंबर-2021 से पहले कोई भी निर्वाचन संबंधी कार्यवाही किए जाने के लिए रोक दिया। डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ ने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि उक्त तिथि से पूर्व की गई कोई भी कार्यवाही अमान्य होगी, संपूर्ण निर्वाचन मतदाता सूची के प्रकाशन एवं उसके निस्तारण उपरांत पारदर्शी तरीके से कराया जाए। वहीं डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ के इस आदेश को एकतरफा करार देते हुए श्री द्रोण गौशाला समिति सीधा इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच गई। अब हाईकोर्ट प्रयागराज ने श्री द्रोण गौशाला समिति की अर्जी पर सुनवाई करते हुए डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ को एक नोटिस जारी किया है और साथ ही तय तिथि 19 सिंतबर-2021 को ही चुनाव संपन्न कराए जाने के आदेश दिए हैं। श्री द्रोण गौशाला समिति (पंजीकृत) के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल ने ’बताया कि डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ को शिकायतों के क्रम में श्री द्रोण गौशाला समिति ने अपना जवाब दे दिया किंतु फिर दिनांक 27 अगस्त-2021 को एक ऐसा आदेश जारी कर दिया जिसमें चुनाव प्रक्रिया को रोकने की हिदायत दी गई। उन्होंने बताया कि डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ ने श्री द्रोण गौशाला समिति के पक्ष को नही सुना और एक तरफा आदेश जारी किया। डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ के इस एकतरफा के आदेश के खिलाफ श्री द्रोण गौशाला समिति ने प्रयागराज हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अब माननीय हाई कोर्ट प्रयागराज ने आदेश दिया है कि चुनाव नियत तिथि 19 सिंतबर-2021 को ही संपन्न कराएं जाएं और साथ ही माननीय हाई कोर्ट प्रयागराज ने डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ को नोटिस भी जारी किया है। उन्होंने बताया कि माननीय हाई कोर्ट प्रयागराज के आदेशों के क्रम में श्री द्रोण गौशाला समिति के चुनाव तय तारीख 19 सितंबर-2021 को ही होंगे। नामांकन प्रक्रिया भी 8 सितंबर-2021 से शुरू हो जाएगी और जिसमें 11 सितंबर-2021 को नाम वापसी होगी और यदि चुनाव आम सहमति से होंगे तो चुनाव परिणाम भी सामने आ जाएगा और यदि चुनावों में मुकाबला होता है तो फिर तय तारीख 19 सिंतबर-2021 को मतदान होगा और फिर मत परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा। उधर अंसतुष्ट गुट के महीपाल गर्ग ने’ बताया कि खबर तो मिली है कि चुनाव कराए जा रहे हैं, अब वह अपनी टीम के साथ बैठ कर सलाह मशिवरा करेंगे कि क्या करना और फिर आगे की रणनीति तय की जाएगी कि चुनाव में भाग लेना है या नही?