कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
थाना बीटा-2 क्षेत्र में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया है। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से युवक को तलाश कराने की गुहार लगाई है। पुलिस को दी शिकायत में परिजनों ने बताया कि पवन कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी बकियापुर, छपरा बिहार ग्रेटर नोएडा के साईट-5 की एक कंपनी में काम करता था। पवन कुमार ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36, सी-216 मकान संख्या के उपरी मंजिल पर रहता था। पवन कुमार रोज की भांति गत दिनांक 26 अगस्त-2019 को कंपनी के ऑफिस से निकला था और दिनांक 28 अगस्त-2019 से अभी तक कंपनी वापस नही पहुंच पाया हैं। साथ ही पवन का मोबाइल नं0 भी बंद आ रहा है। परिजनों ने यह भी अवगत कराया कि गांव बकियापुर, छपरा, बिहार में भी पता किया गया है वहां भी उसका कोई पता नही चल पा रहा है। उधर पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक की खोजबीन शुरू कर दी है।