कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
थाना कासना कोतवाली के तहत सेक्टर साइट-5 से युवक अपने चाचा को देखने के लिए दिल्ली के लिए निकला था मगर अब तक घर नही लौटा है। परिजनों की ओर से मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है। थाना कासना प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया कि श्रीमती सोनी पत्नी स्व0 श्री सूर्यकान्त सोनी निवासी जे.1977 गौर अतुल्यम ओमीक्रोन- 1 ग्रेटर नोएडा, थाना दादरी द्वारा शिकायत दी गई है कि उनका पुत्र आदित्य सोनी उम्र 22 वर्ष गत दिनाक 05-07-2020 की रात करीब 08.00 बजे अपनी फैक्ट्री ए-2/54 साइट 5 थाना कासना क्षेत्र से अपने चाचा को एस्कॉर्ट हॉस्पिटल ओखला दिल्ली मे देखने के लिए निकाला था। आदित्य सोनी के चाचा की मृत्यु कोविड- 19 की बजह से हो गई थी। फैक्ट्री से आदित्य सोनी अपनी कार शेवरलेट रंग गोल्डन सिलवर से गया था। थाना प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया कि युवक का हुलिया इस प्रकार से है कि रंग गौरा, चेहरा गोल, दाढी मूछ है,कपडे ब्लू कलर चैक शर्ट और ब्लेक पैंट तथा पैरों मे चप्पल पहने है। उक्त के संबंध मे आदित्य सोनी की गुमशुदगी अंकित कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में यदि किसी महानुभाव को कोई जानकारी हो तो कृपया निम्न मोबाइल नम्बरो पर सूचित करने की कृपा करें।
8595902543
9149289339
9454403397
8949031002
थानाध्यक्ष
थाना कासना, गौतमबुद्धनगर