कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार दिनांक 26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महामाया बालिका इंटर कॉलेज नोएडा में आयोजित किया गया। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार संविधान दिवस पर जनसामान्य को मौलिक कर्तव्य के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य साक्षरता शिविर का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश के दिशा निर्देशन में तथा श्रीमती मीनाक्षी सिन्हा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। संविधान दिवस के अवसर पर मौलिक कर्तव्यों के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से महामाया बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा संविधान में दिए गए अधिकारो के संबंध में नुक्कड़ नाटक मंचन द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं द्वारा बढचढ़ कर हिस्सा लिया गया। कार्यक्रम में श्रीमती प्रतिभा चौधरी प्रधानाचार्य महामाया कन्या इंटर कॉलेज और श्रीमती छाया जैन के अतिरिक्त जनपद गौतमबुद्धनगर में नव नियुक्त न्याय महिला अधिकारी कुं0 शेफाली निकिता महाजन, महिमा जैन तथा हर्षिका रस्तोगी के अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वरिष्ठ पैनल अधिवक्ता किशनलाल पाराशर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में नामित प्राविधिक स्वयंसेवक दिनेश भारद्वाज, श्रीमती विमलेश एवं श्री हरिओम कुमार उपस्थित रहे। वक्ताओं ने संविधान में दिए गए मौलिक कर्तव्यों के संबंध में अपने.अपने विचार व्यक्त किए।