पीडित डीएस भडाना एडवोकेट
लुटेरा अचानक जान बचाता हुआ भाग छूटा
- कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
- —————————–
सपा विधि प्रकोष्ठ के नोएडा महानगर अध्यक्ष से तमंचे के बल पर लूट का प्रयास किया। महानगर अध्यक्ष ने बहादुरी दिखाते हुए लुटेरे को दबोच लिया किंतु लुटेरा चंगुल से किसी तरह भाग निकला। इस घटना की तहरीर थाना सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मामले में आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि डीएस भडाना सपा विधि प्रकोष्ठ के नोएडा महानगर अध्यक्ष हैं और जो सूरजपुर स्थित जिला अदालत में वकालत करते हैं। बुधवार की सांय सपा विधि प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष डीएस भडाना एडवोकेट अपने साथी एसबी चतुर्वेदी के ऑफिस बेटी की रिर्टन फाइल कराने के लिए गए थे। एसबी चतुर्वेदी एडवोकेट की कार खराब थी जो सेक्टर-12 मार्केट में एक मैकेनिक की दुकान पर खडी हुई थी। डीएस भडाना एडवोकेट कार में ही, एसबी चतुर्वेदी एडवोकेट मैकेनिक की दुकान पर जाने के लिए सवार हो लिए। सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल विमला पार्क के पास ये दोनो कार खडी कार पेशाब करने लगे। इतने में ही एक व्यक्ति आया और डीएस भडाना एडवोकेट की कनपटी पर तंमचा तान दिया और धमकी दी कि यदि शोर मचाया तो गोली मार दूंगा और गले में सोने की चैन पर झपट्टा मारना चाहा। डीएस भडाना एडवोकेट ने बहादुरी दिखाते हुए पलट कर उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया। डीएस भडाना एडवोकेट ने कानून रिव्यू को बताया कि लुटेरे और उनके बीच हाथहपाई हुई मगर लुटेरा अचानक जान बचाता हुआ भाग छूटा। लुटेरे का मौके पर ही मोबाइल गिर गया। इस घटना की सूचना पीडित डीएस भडाना एडवोकेट ने थाना सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस को दे दी है। पुलिस ने मामले मे आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।