कानून रिव्यू/नई दिल्ली
————————–सबरीमाला मामले में याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट में याचिका केरल सरकार ने दायर की थी। केरल सरकार ने सबरीमाला मामले में हाईकोर्ट की ओर से ट्रांसफर किए गए लंबित मामलों की तत्काल सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील की थीण्। हाल में ही सबरीमाला पर बढ़ते विवादों के बीच बेजीपी के सांसदों ने केरल के राज्यपाल पी सदाशिवम को पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की थी। सांसदों का कहना था कि राज्यपाल सबरीमाला विवाद पर तत्काल हस्तक्षेप करें और उचित कार्रवाई करें जिससे सबरीमाला में शांति बहाल हो सके। इस बार सबरीमाला में जारी विवादों की वजह से सबरीमाला में श्रद्धालुओं की संख्या घटी है। पिछले सीजन की तुलना में दर्शन के लिए मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बहुत कम है। गत वर्ष 5 लाख श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। जबकि इस 2 दो लाख से भी कम पहुंचे हैं।् मुख्यमंत्री का कहना है कि इससे मंदिर की आमदनी भी प्रभावित होती है, फिर भी उन्होंने उमीद जताई है कि शुरुआत में संख्या कम होनी रही है जो बाद में बढ़ती है। इस साल भी उतने ही श्रद्धालु पहुंच जाएंगे। केरल में सर्वोच्च मंदिर संस्था त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड यानी टीडीबी सबरीमाला में भगवान अयप्पा मंदिर में श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए फिल्मी सितारों समेत चर्चित हस्तियों से विज्ञापन कराने पर विचार कर रहा है।