इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भारत में वैक्सीन निर्माण के मुद्दे पर नाराजगी जताते हुए यह टिप्पणी की
कानून रिव्यू/उत्तर प्रदेश
कानून रिव्यू/उत्तर प्रदेश
कोई यह नहीं समझ सकता कि एक कल्याणकारी राज्य होने के बावजूद सरकार बड़े पैमाने पर वैक्सीन का निर्माण करने की कोशिश क्यों नहीं कर रही है? यह टिप्पणी इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भारत में वैक्सीन निर्माण के मुद्दे पर नाराजगी जताते हुए की है। जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस अजीत कुमार की खंडपीठ ने देश भर में वैक्सीन की खुराक की भारी कमी के बीच कहा कि कोई यह नहीं समझ सकता कि एक कल्याणकारी राज्य होने के बावजूद हमारी सरकार बड़े पैमाने पर वैक्सीन का निर्माण करने की कोशिश क्यों नहीं कर रही है? देश में काम रही बड़ी मेडिकल कंपनियां हैं, जिनके पास अपने स्वयं के टीके नहीं हो सकते हैं वे दुनिया के किसी भी वैक्सीन निर्माता से फॉर्मूला ले सकती हैं और वैक्सीन का उत्पादन शुरू कर सकती हैं। इस तरह देश में टीकों की कमी को पूरा करने में मदद मिल सकती है। कोर्ट ने कहा कि कोविड-19 द्वारा उत्पन्न होने वाले किसी और कहर को रोकने के लिए देश में प्रत्येक व्यक्ति का वैक्सीनेशन करना नितांत आवश्यक है और यह केवल उत्कृष्ट चिकित्सा बुनियादी ढांचे की मदद से ही संभव हो सकता है। बेंच ने यह भी कहा कि चूंकि वैक्सीन उत्पादक देश कोविड-.19 महामारी के कारण वैश्विक स्वास्थ्य संकट की चुनौती को पूरा करने के लिए वैक्सीन निर्माण और वितरण के विस्तार की वकालत कर रहे हैं और उस प्रक्रिया में बौद्धिक संपदा संरक्षण की छूट के लिए सहमत हैं। हमारी केंद्रीय एजेंसियां इसको हरी झंडी दे सकती हैं। विभिन्न निर्माता, जिनके पास बड़े पैमाने पर वैक्सीन का निर्माण करने के लिए बुनियादी ढांचा है, ताकि वे जैसे उपयुक्त समझे वैक्सीन का निर्माण कर सकें। वैक्सीन्स का पहले सख्ती से परीक्षण किया जा सकता है और उसके बाद ही जनता द्वारा उपयोग के लिए बाजार में लाया जा सकता है। इसके लिए विभिन्न प्रोत्साहनों की घोषणा की जा सकती है। कोर्ट ने यह भी कहा कि ऐसे लोग जो वैक्सीन खरीदना पसंद कर सकते हैं, उन्हें ऐसा करने की अनुमति दी जा सकती है और उन्हें आयकर अधिनियम के तहत कुछ लाभ भी दिए जा सकते हैं। वैश्विक निविदाओं में सरकार उचित मूल्य प्राप्त करने के बाद विश्व निर्माताओं के साथ बातचीत कर सकती है और जहां कहीं भी टीके उपलब्ध हैं, वहां से जितने टीके खरीदे जा सकते हैं, उन्हें खरीदने का प्रयास कर सकते हैं।