बिहार में पंचायत का तुगलकी फरमान
अजयपुर पंचायत के मुखिया दयानंद मांझी और गांव के दबंगों ने एक तुगलकी फरमान जारी कर कानून का खुलेआम मजाक उड़ाया
- कानून रिव्यू/बिहार
———————-दबंगों ने पचायंत की आड में कानून की खुलेआम धज्जिया उडाई और तुगलकी फरमान जारी कर न केवल व्यक्ति से थूक चटवाया बल्कि चप्पलों से पिटाई भी करवाई। यह रोंगटे खडी कर देने वाली घटना बिहार के नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के अजनौरा गांव की है। अजयपुर पंचायत के मुखिया दयानंद मांझी और गांव के दबंगों ने एक तुगलकी फरमान जारी कर कानून का खुलेआम मजाक उड़ाया। पंचायत ने एक व्यक्ति को न केवल जमीन पर थूक चटाया बल्कि औरतों से चप्पल से पिटाई भी कराई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दरअसल मामला यह है कि महेश ठाकुर किसी काम से गांव के सुरेंद्र यादव के घर में बिना पूछे अंदर चला गया, फिर क्या था। गांव में पंचायत बुलाकर मुखिया ने न सिर्फ तुगलकी फरमान जारी किया बल्कि घिनौनी हरकत कर अपने पद की गरिमा को भी समाज के सामने गिराया। यह मामला आसपास के इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। जब कि एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि अगर पीड़ित व्यक्ति के द्वारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई जाती है तो सभी दोषियों के खिलाफ पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।