काला हिरण शिकार मामले में दोषी करार
कानून रिव्यू/जोधपुर
काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को दोषी करार देते हुए कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई है, साथ ही 10 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया है। जब कि सलमान के अलावा बाकी के पांच लोगों को बरी कर दिया है। अब उन्हें कोर्ट से सीधा जोधपुर सेंट्रल जेल ले जाया जा रहा है। यह मामला हम साथ साथ है फिल्म की शूटिंग के दौरान 2 अक्टूबर 1998 का है। यह दो दशक पुराने केस है जिसमें सलमान खान को बड़ा झटका लगा है। वहीं सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेद्रें, नीलम और स्थानीय दुष्यंत को कोर्ट ने बरी कर दिया है। फैसले के समय सभी आरोपी अदालत में मौजूद थे।