

साइबर अपराध से निपटने के लिए विवेचना एवं डिजिटल फोरेंसिक एंड आईटी एक्ट का विस्तृत ज्ञान जरूरीः अलोक सिंह

कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर मे साइबर अपराध, विवेचना एवं डिजिटल फोरेंसिक एंड आईटी एक्ट के संबंध मे दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पुलिस आयुक्त कार्यालय, सेक्टर 108 नोएडा मे किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ आलोक सिंह, पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यशाला मे साइबर अपराधों की जानकारी एवं कार्यकुशलता बढाने हेतू जनपद के तीनो जोन से कम्प्यूटर की जानकारी रखने वाले निरीक्षक, उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी तथा आरक्षी स्तर के लगभग 300 पुलिस कर्मियों ने भाग लिया। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने कार्यशाला में इस बात पर बल दिया कि गौतमबुद्धनगर देश की राजधानी दिल्ली से सटा हुआ है और यूपी का शो विंडो भी है। यहां पर कंपनीज, एजुकेशन हब और एक उभरते हुए शहर के लिए तमाम चुनौतियां भी है। यही कारण है कि यहां पर साइबर अपराध होने की ज्यादा आंदेशा रहता हैं। साइबर अपराध से निपटने के लिए विवेचना एवं डिजिटल फोरेंसिक एंड आईटी एक्ट का विस्तृत ज्ञान बहुत जरूरी है। यदि विवेचना एवं डिजिटल फोरेंसिक एंड आईटी एक्ट के मामले में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद और मजबूत होगी तो साइबर अपराध से बचाव हो सकता है और निपटा भी जा सकता है। इस कार्यशाला मे साइबर अपराध से संबंधित विशेषज्ञो को आमन्त्रित सदस्यो द्वारा विभिन्न सत्रो का आयोजन किया गया।


