साइबर अपराध से बचाने के लिए साइबर सेल की एडवाइजरी
कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर में गत वर्षों से साइबर अपराधों की बाढ़ सी आ गई है। मौजूदा समय में जनपद में बढ़ते आर्थिक साइबर अपराध की रोकथाम के लिए साइबर सेल ने जनता को अपराध से बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की है। पुलिस साइबर सेल के मुताबिक साइबर अपराध से बचाव का सबसे बेहतर उपाय है। किसी भी अनजान व्यक्ति का फोन आता है और वह अपने को बैंक मैनेजर, कर्मचारी बताता है, फिर भी आप उसे अपने बैंक एकाउंट का विवरण, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नंबर, सीवीवी तथा ओटीपी आदि न बताएं। ऐसी भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं कि फोन करने वालों को ग्राहकों के नाम, फोन नंबर, खाता, अकाउंट की जानकारी होती है। साफ शब्दों में कहा जाए तो किसी भी फोन पर कोई भी जानकारी शेयर न करें और सीधे बैंक चले जाएं। अन्यथा आपके खाते से पैसे निकल सकते हैं। ओएलएक्स, क्विकर और फेसबुक मार्केट स्टोर से खरीदारी के समय कोई एडवांस पैसा न दें। चाहे वो 10 लाख के सामाना के लिए एडवांस 100 रुपये ही क्यों न हो? जब तक सामान न देख लें, तब तक पैसा न दें। सामान लेते वक्त उसकी व्यक्तिगत फोटो आईडी की फोटो कापी जरूर लें। ओएलएक्स, क्विकर और फेसबुक मार्केट स्टोर से खरीद्दारी के समय बहुत लोग झांसा देते हैं कि वो आफिस आर्मी में है। ऐसे झांसा देने वाले से सावधान रहें। ये लोग झांसा देते हैं कि आर्मी में हैं और अभी नहीं निकल पाएंगे। ऐसा कहकर वे एडवांस पेमेंट मंगा लेते है और सामान नहीं देते हैं। ओएलएक्स, क्विकर और फेसबुक या किसी अन्य माध्यम से सामान बेचने वाले कहते हैं कि वह लिंक भेज रहा है पैसा आप के अकाउंट में आ जाएगा या गूगल पे मेरी पेमेंट एक्सेप्ट कर ले, लेकिन ये गुमराह करते हैं और आप के खाते से पैसे चले जाते हैं। पैसे एक बार में 50 हजार से एक लाख तक आप के खाते से निकल सकते हैं। एटीएम कार्ड हमेशा अकेले प्रयोग करें। किसी अनजान व्यक्ति की मद्द न लें और अपना कार्ड किसी को भी न दें। एडवाइजरी में एनीडेस्क, टीमव्यूवर आदि मेरर एप के इस्तेमाल से भी बचने की सलाह दी गई है। जब कभी गूगल से कस्टमर केयर नंबर निकालकर फ्लिपकार्ट या कोई अन्य आनलाइन शापिंग साइट, एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक या कोई अन्य बैंक या गैस एजेंसी आदि को फोन किया है और वो आप की मद्द के लिए एनीडेस्क एप या अन्य कोई एप डाउनलोड करने के लिए बोलता है तो समझ लीजिए आपने फ्रॉड आदमी को फोन किया है। ऐसे एप से वो आपकी जानकारी बिना बताए आपके मोबाइल से ले लेता है। इसलिए कस्टमर केयर से बात करते समय कोई एप प्ले स्टोर से डाउनलोड ना करें। गूगल सर्च इंजन पर कस्टमर केयर के नाम पर बहुत से फ्रॉड करने वालों ने अपने फ्रॉड वाले नंबर डाल दिए हैं। इन नंबर पर जब आपके द्वारा फोन किया जाता है तो वे तुरंत ही आप की गोपनीय जानकारी एकत्रित करना शुरू कर देते हैं। जैसे आप को लिंक ओपेन करने, मैसेज फार्वड करने, ओटीपी पूछना, कार्ड नंबर पूछना चालू कर देते हैं। आम जनता से यह भी सावधानी बरतने की अपील की गई है, कि किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक को फारवर्ड या ओपेन न करें। ऑनलाइन शापिंग एप के माध्यम से लाटरी या इनाम में सफारी गाड़ी निकलने के नाम पर पैसे देने से बचें। बैंक से लोन पास करवाने के नाम पर किसी अनजान, अज्ञात व्यक्ति के फोन आने पर किसी भी खाते में पैसा जमा करने से बचें। नौकरी के नाम पर अंजान व्यक्ति के खाते में पैसा जमा न करें। शातिर अपराधी ऑनलाइन परीक्षाए फोन पर इन्टरव्यू कराकर पास करा देते हैं। फिर ज्वाइन कराने, खाता खोलने, सिक्योरिटी मनी जमा करने, आईडी मनी, कोरियर मनी आदि के नाम पर पैसे लेते हैं। इसलिए कोई भी जॉब कॉल आने पर कोई अज्ञात व्यक्ति के खाते में पैसा न डालें। जब भी ओटीपी का मैसेज आए, उसे पूरा पढ़ें। जो पैसा पेमेंट कर रहे हैं, उतना ही पैसा मैसेज में लिखकर आया है या नहीं, चेक कर लें। सीधे शब्दों में कहें तो आप किसी को ओटीपी न बताएं, मैसेज फार्वर्ड न करें, लिंक पर क्लिक न करें, अज्ञात व्यक्ति के खाते में पैसे डालने आदि की भूल कभी न करें।