ये है,थाईलैंड का नया कानून
कानून रिव्यू/ इंटरनेशनल
———————————-यदि लोग घर में सिगरेट पीते पकड़े गए तो उन्हें जेल होगी। साथ ही स्मोकर पर घरेलू हिंसा का केस भी चलेगा। इस तरह का नया कानून थाईलैंड में लागू किया गया है। इसके तहत लोग अपने घर में भी सिगरेट नहीं पी सकेंगे। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक हर साल स्मोकिंग से 6 लाख लोगों की मौत होती है। इसमें से 60 प्रतिशत सिर्फ बच्चे होते हैं, जो सिगरेट और सिगार के धुएं की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठते हैं। घर में मौजूद बच्चों और परिवार वालों की सेहत का ख्याल रखने के लिए थाईलैंड की सरकार ने यह फैसला लिया। फैमिली प्रोटेक्शन एंड डेवलपमेंट प्रमोशन एक्ट के तहत इस कानून को लागू कर दिया गया है। कानून के तहत घर में स्मोकिंग घरेलू हिंसा के बराबर मानी जाएगी। बैंकॉक में हुई टोबैको एंड लंग हेल्थ कॉन्फ्रेंस में वुमंस अफेयर्स एंड फेमिली डेवलपमेंट की चीफ लेर्टपान्या बूरानाबंडित के मुताबिके परिवार के किसी सदस्य की सेकंड या थर्ड हैंड स्मोक से सेहत खराब होती है तो धूम्रपान करने वाले शख्स पर केस दर्ज किया जाएगा। धूम्रपान वाले ये केस क्रिमिनल कोर्ट और सेंट्रल जुवेनाइल एंड फेमिली कोर्ट में देखे जाएंगे।